आईपीएल में फिक्सिंग का मामला हर रोज होते नए खुलासों के साथ और भी गहराता जा रहा है. क्रिकेट के इस काले कारोबार में बॉलीवुड हस्तियों से लेकर खेल जगत के और भी दिग्गजों के हाथ काले दिख रहे हैं. अब BCCI चीफ श्रीनिवासन को घेरने की तैयारी हो रही है.