आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर मचे बवाल के बीच पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद का कहना है कि अगर एन श्रीनिवासन खुद इस्तीफा देते हैं तो ठीक है, अन्यथा उन्हें हटाने की प्रक्रिया की जाएगी. उन्होंने कहा कि यहां नए सिरे से सब कुछ करने की जरूरत है. कीर्ति ने तो यहां तक कहा कि सारी गड़बड़ियों के लिए सिर्फ अली बाबा ही नहीं उसके 40 चोर भी जिम्मेदार हैं.