रुचिका केस में दोषी पाए गए हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौर पर कानूनी फंदा आज और कस सकता है. बुधवार को उस जनहित याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें राठौर पर धारा 305 में मुकदमा चलाने की मांग की गई है. यही नहीं, आज ही राठौर की जमानत पर हरियाणा सरकार हाईकोर्ट में जवाब भी दाखिल करेगी.