फिल्म एक्ट्रेस भैरवी गोस्वामी से गृह मंत्रालय के आरोपी अफसर रवि इंदर सिंह के तार जुड़े हो सकते हैं. भैरवी, रविंइंदर के लिये दलाली करनेवाले विनीत की बेहद करीबी है. दरअसल भैरवी उसी कंपनी की डायरेक्टर हैं जिस कंपनी के लिये विनीत दलाली करता था.