अयोध्या में राम मंदिर विवाद सुलझाने में जुटे श्रीश्री रविशंकर की आज सीएम योगी से मुलाकात होनी है. 6 दिसंबर से पहले अयोध्या विवाद के हल की उम्मीद जताई जा रही है. 16 नवंबक को श्रीश्री अयोध्या भी जाएंगे और वहां दोनों पक्षों के लोगों से वार्ता करेंगे. यूपी के सीएम योगी राम मंदिर पर कोर्ट से बाहर समझौते के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा- श्री श्री रविशंकर आपसी संवाद की कोशिश कर रहे हैं.वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने मंदिर निर्माण पर कोर्ट से बाहर किए जा रहे श्रीश्री रविशंकर के प्रयासों से किनारा कर लिया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे श्रीश्री की निजी पहल बताया है.