बॉलीवुड की सबसे पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में निधन के बाद अब तक उनका शव परिवार को नहीं मिला है. कानूनी औपचारिकताओं के चलते ये देरी हुई है. हालांकि, शव का पोस्टमार्टम पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि आज श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा. जहां अंतिम संस्कार होना है. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके घर 'भाग्य बंगला' (वर्सोवा) में लाया जाएगा, पूरे घर को सफेद फूल से सजाया गया है.