जिस एक्ट्रेस की खूबसूरत आंखों में झांकने से नशा हो जाता था, उसकी मौत नशे से हुई. श्रीदेवी की डेड बॉडी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये साफ हो रहा है कि मौत के वक्त श्रीदेवी नशे में थीं. उनके ब्लड सैंपल में अल्कोहल की पुष्टि हुई है. माना जा रहा है कि श्रीदेवी नशे की हालत में बाथटब में गिरीं. अपनी खूबसूरती, अपनी एक्टिंग और अपने स्टारडम से फैंस को चकाचौंध करने वाली चांदनी की ऐसी मौत हुई कि वो इसकी आहट भी नहीं भांप सकीं.