जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को श्रीनगर के पांथा चौक में CRPF की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इसमें CRPF के सब इंस्पेक्टर साहिब शुक्ला शहीद हो गए, जबकि दो जवान के जख्मी हो गए. स्कूल में छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी तेज कर दी गई है. रविवार को दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. रविवार सुबह-सुबह भी डीपीएस स्कूल में फायरिंग हुई. कल सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद आतंकी स्कूल कैंपस में जा छिपे थे. मुठभेड़ में एक कप्तान स्तर के अधिकारी सहित तीन सेना कर्मियों के घायल होने की खबर है.