श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने 18 घंटे तक चले एनकाउंटर के बाद तीन आतंकियों को मार गिराया है. एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकी की उम्र सिर्फ 14 साल है.दरअसल, घाटी में लगातार सेना और सुरक्षाबलों की गोलियों का निशाना बन रहे आतंकियों ने अब बड़ी साजिश रची है.पीओके में बैठे आतंकी कमांडर अपनी ब्रिगेड के लिए बच्चों को बरगलाकर भर्ती कर रहे हैं. देखें वीडियो.
In Srinagar, the security forces have killed three militants after the 18-hour encounter. Out of 3 terrorists, one of the terrorists was of only 14 years. Actually, the terrorists who are now being targeted by the army and security forces in the valley are making big conspiracy. Terrorist commanders sitting in POK are now mind washing children and recruiting children for their brigade