श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक ने मैंगलोर पब कांड पर माफी मांग ली है, लेकिन, संस्कृति की दुहाई देकर उन्होंने श्रीराम सेना की गुंडागर्दी को भी जायज ठहराने की भी कोशिश की है. मंगलवार को कर्नाटक पुलिस ने मुथालिक को बेलगाम से गिरफ्तार किया था.