एक वक्ता था जब सुशांत की लव स्टोरी में रिया का रुतबा हिरोइन का था, लेकिन अब वो विलेन के कटघरे में हैं. मुंबई पुलिस, ED दोनों के सवालों का सामना रिया कर चुकी हैं लेकिन अब उनके सीबीआई के सामने पेश होने की बारी है. सीबीआई देश की सबसे बड़ी जांच एजंसी है. देखें रिपोर्ट.