scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: सुशांत के परिवार से CBI जल्द कर सकती है पूछताछ, रिया ने कराई थी FIR

VIDEO: सुशांत के परिवार से CBI जल्द कर सकती है पूछताछ, रिया ने कराई थी FIR

सुशांत केस में अब परिवार से भी पूछताछ हो सकती है. रिया की एफआईआर सीबीआई के पास पहुंच गई है. रिया ने मुंबई पुलिस के सामने एफआईआर दर्ज कराई थी. अब कयास लगाया जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में सुशांत के परिवार से पूछताछ कर सकती है, लेकिन आजतक से सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा है कि सीबीआई से अब तक ऐसी कोई जानकारी परिवार को नहीं मिली है. हालांकि सीबीआई जब भी बुलाएगी तो सुशांत के परिजन और मित्र सीबीआई को सच्चाई बताने के लिए ज़रूर जाएंगे. देखिए वीडियो.

Family of Sushant Singh Rajput can also be questioned regarding the death case of the actor. Rhea lodged an FIR with the Mumbai Police. It is now being speculated that the CBI may interrogate family members of Sushant Singh in the case. But the family lawyer of Sushant Singh, Vikas Singh has said that no such information has been received from the CBI till now. Watch this video.

Advertisement
Advertisement