हिमालय से होकर आ रही सर्द हवाओं से पूरा उत्तर भारत कांप रहा है. अधिकतर जगहों पर तापमान औसत से काफी नीचे है और शीतलहर की वजह से मौतों का सिलसिला जारी है. अब तक 169 लोग दम तोड़ चुके हैं, जिसमें से अकेले उत्तर प्रदेश से 110 लोग हैं. बिहार में ठंड से 21, झारखंड में 22 की जान गई है.