केंद्र सरकार कोयला घोटाले में फंसती नजर आ रही है. कोयला घोटाले पर संसद की स्थायी समिति ने लोकसभा में मंगलवार को अपनी रिपोर्ट पेश की. संसदीय समिति की इस रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि कोल ब्लॉक आवंटन में मनमानी हुई. कमेटी के अध्यक्ष कल्याण बनर्जी के मुताबिक कोयला खदानों के इस तरह आवंटन से सरकारी खजाने को कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.