राम मंदिर का मामला भले ही कोर्ट में हो लेकिन अयोध्या में राम मंदिर के लिए तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं. मंदिर में स्थापित करने के लिए कार्यशाला में मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आप आजतक पर पहली बार देखेंगे उन मूर्तियों की झलकियां जिन्हें मंदिर निर्माण के बाद वहां स्थापित किया जाएगा. राम मंदिर के लिए संतों की भी तैयारी चल रही है. 25 नवंबर को अयोध्या में संतों की बड़ी सभा होनी है. वहीं, 9 दिसंबर को दिल्ली में भी बड़ी रैली की जाएगी. देखें वीडियो...
Making of idols for Ram Mandir in Ayodhya is in full swing. For the first time, Aaj Tak is going to tell you about the activities taking place at the Ramsewakpuram workshop in Ayodhya for construction of Ram Temple. You can take first glimpse of how artisans are giving finishing touch to the Idols that will be placed after construction of Ram Temple in Ayodhya.