धार्मिक संस्थानों की आड़ में अवैध नोटों को वैध बनाने के गोरखधंधे का आजतक/इंडिया टुडे की विशेष जांच टीम ने पर्दाफाश किया है. तहकीकात से सामने आया कि किस तरह आस्थाओं के केंद्रों से जुड़े कुछ मठाधीश और आध्यात्मिक गुरु हवाला और दूसरे जरियों से काले पैसे को बदलने के नापाक धंधे को अंजाम दे रहे हैं.