नागपुर के क्रीसेंट अस्पताल से विस्फोटक बरामद होने की खबर आई है. यह अस्पताल शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित है. इन विस्फोटकों को खोजी कुत्तों की मदद से खोजा गया है. ये विस्फोटक काले रंग की एक पॉलीथीन रखकर अस्पताल के ओपीडी के सामने रखा हुआ था.