scorecardresearch
 
Advertisement

गोधरा: क्वारंटीन एर‍िया में बैरिकेडिंग करने के ल‍िए पहुंची पुलिस पर हमला, हुई जबरदस्त झड़प

गोधरा: क्वारंटीन एर‍िया में बैरिकेडिंग करने के ल‍िए पहुंची पुलिस पर हमला, हुई जबरदस्त झड़प

कोरोना वॉरियर्स पर होने वाले हमलों के खिलाफ सख्त कानून आ चुका है, लेकिन हमले अब भी जारी हैं. गुरुवार की रात गोधरा के गोया मुहल्ले में क्वारंटीन इलाका होने की वजह से पुलिस वहां पर बैरिकेडिंग के लिए गई थी. उसी समय उसका विरोध करते हुए अचानक पुलिस के ऊपर पथराव किया जाने लगा. पुलिस पब्लिक में जबरदस्त झड़प हुई. खाकीधारियों पर कुर्सियां फेंकी गई. जवाब में और बचाव में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. फिलहाल इलाके में तनाव जरुर है लेकिन हालात पर नियंत्रण है. सवाल है कि आखिर कबतक देश के इन कोरोना व़ॉरियर्स पर यूं ही जानलेवा हमले होते रहेंगे. कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ था कानपुर में बुधवार को जब कोरोना पीड़ित शख्स के परिवार की जांच के लिए पहुंची पुलिस पर चमनगंज इलाके के लोगों ने हमला किया था.

Advertisement
Advertisement