थोड़ा सा सस्ता मिल्क पाउडर उसमें यूरिया, वाशिंग पाउडर, सरसों का तेल और खुशबू के लिए थोड़ा सा एसेंस मिलाया और नकली मावा तैयार. जिस मावे से मिठाइयां बनती हैं, उसे ऐसे ही खतरनाक चीजों से तैयार किया जाता है.