कहते हैं कि बाघ भूखा मर सकता है, लेकिन घास नहीं खा सकता, लेकिन उत्तराखंड के जिम कार्बेट पार्क में एक बाघिन ने पेट भरने के लिए जूते और टायर तक खा डाला. मगर अफसोस, वो फिर भी नहीं बची. भूख ने उसे अपना शिकार बना लिया. हालांकि जिम कार्बेट के अफसर मानते हैं कि बाघिन बूढ़ी थी, इसलिए मर गई.