गम और गुस्से के मौसम के बीच हम सब रेप, रेप के कानून और सजा को लेकर तमाम बहस और बातें कर रहे हैं. पर क्या आपको पता है कि आज से बीस साल पहले भी ठीक इसी तरह के गम और गुस्से से देश दो-चार हुआ था? तब भी एक गैंगरेप ने पूरे देश को खौला दिया था, और तब घर-घर एक नाम पहुंचा था. भंवरी का नाम. पर क्या आप जानते हैं कि आज बीस साल बाद भंवरी या उसके केस का क्या हुआ?