एक भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक लंदन की पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड के सामने बड़ा सवाल बन कर खड़ा है. कैमरे पर गोली मारने वाले और कैमरे पर गला काटने वाले इस नए जल्लाद का नाम न्यू जेहादी जॉन उर्फ सिद्धार्थ धर है. 'आज तक' ने सिद्धार्थ उर्फ जेहादी जॉन के लंदन वाले घर का मुआयना किया.