scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत के ट्विटर पर ऐसी पेंटिंग, बनाने वाले ने साल भर में कर लिया था सुसाइड!

सुशांत के ट्विटर पर ऐसी पेंटिंग, बनाने वाले ने साल भर में कर लिया था सुसाइड!

सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर हैंडल में कवर पर एक पेंटिंग लगी है. इस पेंटिंग का नाम द स्टारी नाइट है, जिसे नीदरलैंड्स के मशहूर कलाकार विनसेंट वान गोघ ने जून 1889 में बनाया था. सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर कवर पर लगी एक कलाकृति और उनकी मौत को लेकर विचित्र संयोग सामने आया है. सुशांत ने जिस पेंटिंग की तस्वीर को अपना ट्विटर कवर बनाया था, उसकी रचना करने वाले कलाकार ने इस कलाकृति को बनाने के एक साल बाद ही आत्महत्या कर ली थी. देखिए ये रिपोर्ट.

A strange coincidence has emerged about an image on the Twitter cover of Sushant Singh Rajput and his death. The artist, who created the painting which is in Twitter cover of Sushant, committed suicide within a year of creating the artwork. Watch this report.

Advertisement
Advertisement