बिहार के मधुबनी में सरकारी अस्पताल की हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जहां अस्पताल को आवारा जानवरों ने अपना ठिकाना बना लिया है. बता दें कि ये मधुबनी ज़िले का एकमात्र आईएसओ(ISO) मान्यता प्राप्त सरकारी अस्पताल है. लेकिन ये अस्पताल आज खुद बीमार पड़ा हुआ है, क्योंकि अब अस्पताल पर आवारा पशुओं ने कब्जा जमा लिया है. अस्पताल के अंदर शिशु वॉर्ड से लेकर सर्जिकल वॉर्ड तक आवारा पशु भरे पड़े हैं. आपको ऐइमरजेंसी वॉर्ड के गेट पर डॉक्टर के बजाए आवारा पशु बैठे नजर आएंगे. करोड़ों की लागत से बने इस अस्पताल की ऐसी हालत प्रशासन पर सवाल खड़े करती है . देखिये ये वीडियो.
Raising questions over the health facilities in Bihar, a video has surfaced online in which stray animals can be seen roaming around in an ISO certified government hospital in Madhubani district of Bihar. Patients in the hospital are having a tough time due to the stray cows. From the paediatric ward to the surgical ward, the stray animals were seen everywhere in the hospital. Watch this video for more details.