राजस्थान के पाली के कलेक्टर रोड पर उस समय भगदड़ मच गई जब दो आवारा सांड एक दूसरे से भिड़ गए. लगभग आधे घंटे तक दोनों एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते रहे. दोनों के भिड़ने से आने जाने का रास्ता बंद हो गया. कुछ लोग दोनों सांड को छुड़ाने के लिए पानी और लकड़ी लेकर प्रयास करते रहे लेकिन दोनों सांडों का आक्रोश इतना की हटने को तैयार नहीं. लोग साड़ों से जान बचाकर इधर उधर भागने लगे. देखें वीडियो.
Fight between two stray bulls on the road in Collector Road area of Pali, Rajasthan. Watch video.