यूपी में योगी सरकार के आदेश के बाद शहरों में आवारा गायों के दिन फिर गए हैं. डीएम और एसपी गायों की तलाश में सड़कों पर परेड करते देखे गए. हालत ये है कि पुलिस थानों से निकलकर अब गायों की धरपकड़ में तैनात कर दी गई है. योगी सरकार द्वारा खुले घूम रहे आवारा पशुओं की व्यवस्था कराने के आदेश प्रशासन को मिलने के बाद पूरा महकमा ठंड भरी रात में सड़कों पर आवारा पशुओं को पकड़ने में जुटा है.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ordered that all stray cattle across the state should be shifted to cow shelters by January 10. Administration out to rescue stray cattle in Amethi. Administration organised operation cow to catch streer animal. Watch this report.