scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: 15 अगस्त से पहले सुरक्षा सख्त, 300 CCTV से लाल किले पर नजर

दिल्ली: 15 अगस्त से पहले सुरक्षा सख्त, 300 CCTV से लाल किले पर नजर

15 अगस्त के लिए दिल्ली में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. जगह-जगह दिल्ली पुलिस के जवान चेकिंग कर रहे हैं. लाल किले पर कई स्तरों वाली सुरक्षा लगा दी गई है. 300 सीसीटीवी कैमरे से लाल किले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राजधानी के मुख्य बाजारों में पुलिस गश्त और संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. 45,000 जवानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा. देखिए ये वीडियो.

Security has been tightened in Delhi ahead of 15 August. Delhi Police personnel are keeping an eye at every corner of the national capital. Many levels of security have been imposed on the Red Fort. 300 CCTV cameras are monitoring the Red Fort. All security agencies are on high alert. Watch this video.

Advertisement
Advertisement