रात भर आधा हिंदुस्तान तूफान के थपेड़ों से कराहता रहा. कुछ इलाकों में करीब 70 किलोमीटर की रफ्तार से चले तूफान ने लोगों को हिला कर रख दिया. दिल्ली और करीबी इलाकों जैसे नोएडा- गाजियाबाद और कुछ शहरों में तूफान का असर सुबह तक तो दिखा लेकिन मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अब दिल्ली से तूफानी खतरा करीब करीब टल चुका है- आज इन इलाकों में हल्की बारिश के आसार जरुर हैं लेकिन लोगों को फिलहाल घबराने की कोई जरुरत नहीं.