उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक छात्र को कुछ दबंगों ने नग्न कर बुरी तरह पीटा. रूह कंपा देने वाले इस वीडियो में दबंग एक युवक को लोहे की रॉड और डंडों से पीटते हुए दिख रहे हैं. दबंगों ने युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की है कि उसके हाथ और गुप्तांगों पर गंभीर चोटें आई हैं. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दबंगों ने युवक के साथ हैवानियत की. वहीं, पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं. इस वीडियो पर तत्काल संज्ञान लिया गया है और थाना हापुड़ देहात में धारा 307 के तहत अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है. वीडियो में जो युवक दिख रहा है, उसकी भी पहचान हुई है. इस मामले में नामजद एफआईआर हुई है. जल्द ही युवक के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. वीडियो देखें.