अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के विवादित बयान पर हड़कंप मच गया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी लेफ्टिनेंट जनरल जमीर उद्दीन शाह का कहना है कि अगर लड़कियों को लाइब्रेरी में जाने की इजाजत दी गई तो वहां 4 गुना ज्यादा लड़के आएंगे. लिहाजा लड़कियों का लाइब्रेरी जाना सही नहीं.
Student of womens collegd denied access of Maulana Azad College in AMU