scorecardresearch
 
Advertisement

हिजाब उतारने को कहा तो गुस्साई छात्रा, ठुकराया गोल्ड मेडल

हिजाब उतारने को कहा तो गुस्साई छात्रा, ठुकराया गोल्ड मेडल

पांडिचेरी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में एक छात्रा ने गोल्ड मेडल लेने से इनकार कर दिया. गोल्ड मेडल को ठुकराने वाली छात्रा का राबिहा है. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. राबिहा का दावा है कि हिजाब हटाने से मना करने पर सुरक्षा बलों ने समारोह में आने से रोक दिया. राबिहा का कहना है कि जब वह अन्य छात्रों के साथ ऑडिटोरियम में बैठी थी तो उसे बाहर आने और फिर हिजाब हटाने के लिए कहा गया. राबिहा ने ऐसा करने से मना कर दिया तो सुरक्षा बलों ने उसे ऑडिटोरियम से बाहर बैठने के लिए कहा. राबिहा ने दावा किया कि जब तक राष्ट्रपति अंदर रहे, तब तक उसे अंदर नहीं आने दिया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जाने के बाद, विभाग के कर्मचारियों ने बाकी सर्टिफिकेट बांटे. जब राबिहा को मंच पर गोल्ड मेडल लेने के लिए आमंत्रित किया गया तो उसने मेडल लेने से इनकार कर दिया. वीडियो देखें.    

Advertisement
Advertisement