scorecardresearch
 
Advertisement

छात्रों ने की यूपीएससी में एक्स्ट्रा अटेम्प्ट की मांग

छात्रों ने की यूपीएससी में एक्स्ट्रा अटेम्प्ट की मांग

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थी CSAT को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, अभ्यर्थी कई मांगों को लेकर लंबे समय से अपनी आवाज उठा रहे हैं. छात्रों ने मांग की है कि उन्हें सिविल सेवा परीक्षा 2019, 2020, 2021 में एक्स्ट्रा अटेम्प्ट दिया जाए. सीसैट पैटर्न लागू होने के कारण छात्र ऐसा कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जबरन प्रदर्शन करने से रोका. आरोप है कि प्रदर्शन कर रही महिला उम्मीदवारों को भी रोका गया लेकिन उस समय कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थीं. छात्रों ने 2011 में लागू सीसैट की कठिनाइयों के बारे में बात की. यह मामला अब लोकसभा में पहुंच गया है. अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें.

Candidates from the Civil Services Examination conducted by the Union Public Service Commission (UPSC) are demonstrating about the CSAT, the candidates have been raising their voices for a long time. The students have demanded that they should be given extra attempts in Civil Service Exam 2019, 2020 and 2021. Students are doing this because of the implementation of the CSAT Pattern. Students are alleging that police forcibly prevented them from protesting. Moreover, they are alleging that female candidates were also protesting, but no policewomen were present there. This matter has now reached in Lok Sabha.Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement