यूपी के इटावा से एक सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें सब इंस्पेक्टर महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, बसरेहर थाने के खुडीसर गांव में एक गली को लेकर गांववालों के बीच विवाद हो गया, जिसे सुलझाने के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई थी. इस दौरान महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते सब इंस्पेक्टर का मौके पर मौजूद एक बच्ची ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं, एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वीडियो देखें.