सूरत में भीड़ का भयानक चेहरा देखने को मिला जहां तकरीबन दो दर्जन लोगों ने एक दारोगा को पकड़कर बुरी तरह पीटा. दारोगा को लोगों ने बीच राह घेरकर पीटना शुरू कर दिया. बाद में पुलिसकर्मी आए और किसी तरह दारोगा को छुड़ाकर अपने साथ ले गए.
locals thrash a sub inspector in surat. SI roughed up and his clothes torn.