यूपी के लखीमपुर खीरी में गोला गोकर्ण नाथ थाना क्षेत्र में पड़ने वाली अलीगंज पुलिस चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज का वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक से अभद्र भाषा में बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चौकी इंचार्ज चौकी के सामने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार लोगों के साथ उनका अभद्र भाषा बोलते हुए का एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, वायरल होने के बाद लखीमपुर की एसपी पूनम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वीडियो देखें. VIDEO: दबे पांव आए... उठाया दानपात्र और फिर दुम दबाकर भागे चोर