मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अचानक आए सैलाब में फंसे 45 लोगों की जिंदगी बचा ली गई. यहां लहरों की ऐसी गर्जना थी कि आदमी की रूह कांप जाए. पानी की धार इतनी तेज थी कि भारी से भारी चीज को भी अपने साथ बहा ले जाए. वो तो इन लोगों की फौलाद जैसी इच्छा शक्ति थी. जो ये लहरों के बीच 10 घंटे तक लगातार मुकाबले के बाद मौत को मात देकर सैलाब से बाहर निकल आए. यहां सैंतालिस लोग सैलाब में फंसे थे. इनमें से 40 लोगों को रस्सी के सहारे. और 5 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचा लिया गया. 2 लोग लापता हैं. उनकी तलाश फिर से की जाएगी.