बिजनौर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे. इस मारपीट में 4 से 5 लोग घायल हो गए. इस दौरान मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल रहा. दोनों ओर से कम से कम 20 मिनट तक एक दूसरों पर हमला किया गया. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन दोनों ओर से चल रहे लाठी डंडे के बीच छुड़ाने के लिए कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया. पुलिस ने दर्जन भर लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.