scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह- सुबह: पैसों के लेनदेन के चलते दिनदहाड़े लाठी- डंडों से पिटाई

सुबह- सुबह: पैसों के लेनदेन के चलते दिनदहाड़े लाठी- डंडों से पिटाई

गाजियाबाद में एक दफ्तर के बाहर बैठे कुछ लोगों पर करीब दर्जनभर गुंडे टूट पड़े, पहले दो गुंडे स्कूटर से उतरकर इनके नजदीक आए. एक शख्स ने जैसे ही बेल्ट से मारना शुरू किया, एक कार से कई लोग और पहुंच गए, सभी के हाथों में लोहे की रॉड और डंडे थे. इन सबने बाहर बैठे हुए लोगों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. देखें- ये पूरा वीडियो.

In Ghaziabad, dozen of people attacked on some people sitting outside an office. They had iron rods.

Advertisement
Advertisement