ग्वालियर में अवैध कब्जे हटाने की मुहिम महाभारत में बदल गई, कई घंटों तक बवाल मचा रहा. जहां अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस से लोग भिड़ गए. बात बहस से शुरू हुई और हंगामा, पथराव, लाठीचार्ज तक पहुंच गई. ये हंगामा ग्वालियर के फूटी कॉलोनी में हुआ. पथराव में कई पुलिसवाले घायल हो गए. एसडीएम भी घायल हो गए, उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ हुई. देखें ये पूरी वीडियो.
Clash broke out between police and residents of Footi colony during an anti-encroachment drive in MP.