अजमेर में भारी बारिश के बाद एक स्कूल बस अंडरपास में भरे पानी में फंस गई. बस में बच्चे सवार थे. खबर फैलते ही अफरा तफरी मच गई. रेस्क्यू के लिए एक जेसीबी मशीन को पानी के दूसरी तरफ खड़ा किया गया, इसकी क्रेन को बस के नजदीक लाया गया और बस का पिछला शीशा तोड़ गया. क्रेन को इसी हिस्से में सीढ़ी की तरह सटाकर लगा दिया गया और इसी रास्ते से बच्चे बस से निकलकर क्रेन में आए इसके बाद क्रेन घूमी और बच्चों को दूसरी तरफ सुरक्षित उतार दिया गया. देखें- ये पूरा वीडियो.
After heavy rains in Ajmer, a school bus trapped in underpass. Children were present in the bus. The news spread as soon as a JCB machine was erected on the other side of the water for the rescue, crane was brought near the bus and the glass of the bus broke. The crane was stuck in the same part of the stairs and the children from the bus came out with the help of the crane.