हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में कंस मेले की शोभा यात्रा को रूट बदलकर निकालने के मामले में जमकर हंगामा हुआ. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी और अन्य लोग घायल हो गए. दरअसल, कंस मेला कमेटी अपने पूर्व निर्धारित रास्ते से हटकर नये रास्ते से जूलूस निकालना चाहती थी जिसे पुलिस ने ये कहकर रोक दिया कि कोई भी नई परंपरा नहीं बनने दी जाएगी.
Stress in Hamirpur during kans mela for changing route, many injured.