scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह सुबह: केरल में सेना बनी देवदूत

सुबह सुबह: केरल में सेना बनी देवदूत

केरल में बारिश में कमी से राहत की उम्मीद तो है लेकिन बाढ़ का पानी अभी भी लाखों परिवारों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. हालांकि, जबरदस्त बाढ़ के बीच एयरफोर्स के जवान देवदूत बनकर आए हैं. एर्नाकुलम में जवानों ने बुजुर्ग महिला को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया. बुजुर्ग महिला की तबीयत बहुत खराब थी. इसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने की जरूरत थी. घर की छत पर हेलीकॉप्टर उतरना आसान नहीं था, लिहाजा हेलीकॉप्टर में सवार जवानों ने रिलीफ मेटीरियल सप्लाई करने वाली बास्केट नीचे उतार दी. नीचे बुजुर्ग महिला को बास्केट में लिटा दिया गया और फिर धीरे-धीरे उसे हेलीकॉप्टर में खींच लिया गया.

Advertisement
Advertisement