scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह- सुबह: पुलिया पर बेकाबू धार, नाले में गिरी कार

सुबह- सुबह: पुलिया पर बेकाबू धार, नाले में गिरी कार

मध्य प्रदेश के मंदसौर में कार सवार चार लोगों ने पानी में समाई पुलिया से कार पार करने की जोखिम भरी कोशिश की. लेकिन पुलिया पर लहरों का वेग इतना तेज था कि कार लहरों के साथ बहती हुई नाले में जा गिरी. इसके बाद चार लोगों की जान पर सैलाब का संकट आ गया. नाले में गिरने के बाद सेंट्रल लॉकिंग के चलते कार लॉक हो गई और चारों लोग उसमें फंसकर रह गए. इसके बाद आसपास जमा हुए लोगों ने रस्सी के जरिए लोगों को निकालने की कोशिश की. लेकिन जब तक लोगों को बाहर निकाला जा सका. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement
Advertisement