scorecardresearch
 
Advertisement

सुबह-सुबह: मुंबई के आजाद मैदान में राज ठाकरे का सियासी दंगल, घुसपैठियों के खिलाफ महारैली

सुबह-सुबह: मुंबई के आजाद मैदान में राज ठाकरे का सियासी दंगल, घुसपैठियों के खिलाफ महारैली

MNS CAA rally in Mumbai: घुसपैठियों के खिलाफ आज मुंबई में राज ठाकरे महामोर्चा निकाल रहे हैं, जिसकी तैयारियां पूरे मुंबई में जोरों पर हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(एमएनएस) के इस महामोर्चे में पूरे महाराष्ट्र से लोगों को बुलाया गया है. इस महारैली में करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस महारैली का उद्देश्य  हिंदुस्तान में बांग्लादेश और पाकिस्तान के अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को बाहर निकालना है. देखें ये रिपोर्ट.

The Maharashtra Navanirman Sena (MNS) will hold maharally in Mumbai against the illegal migrants in the country. MNS chief Raj Thackeray had announced the rally at a party function last month. The party had announced that the rally would start from Jijamata Udyan at Byculla and end at the Azad Maidan near Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT) on the Central Railway. Nearly 2 lakh people are expected to attend the rally. Watch this report.

Advertisement
Advertisement