रूस के इरकुटस्क शहर में एक शराबी जायंट व्हील से नीचे गिर पड़ा. ये शराबी मना करने के बावजूद सेल्फी लेने के लिए जायंट व्हील पर सवार हो गया. करीब 50 मीटर ऊपर जाने के बाद उसने जैसे ही सेल्फी लेने की कोशिश की उसका संतुलन बिगड़ गया. उसके दो और दोस्त भी जायंट व्हील पर सवार थे जबकि चौथा नीचे से उनका वीडियो बना रहा था. जायंट व्हील से गिरे शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. देखें- 'सुबह- सुबह' का ये पूरा वीडियो.