रूस में वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सऊदी अरब की फुटबॉल टीम कल बाल-बाल बची. हवा में विमान के एक इंजन में खराबी आने से हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया में एक वीडिय़ो भी वायरल है, जिसमें विमान के इंजिन से आग निकलता दिख रहा है.