उत्तराखंड के नैनीताल में एक तेंदुआ तारों के बीच फंस गया. तार में फंसे तेंदुए को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम पहुंची लेकिन तेंदुए ने इसी दौरान एक कर्मचारी को घायल कर दिया. किसी तरह तेंदुए को ट्रेंक्यूलाइजर से बेहोश किया गया और फिर तारों के बीच से निकाला गया. वहीं ओडिशा के भद्रक में 17 कोबरा सांपों को बरामद किया गया. एक ही दिन पहले इलाके से 140 सांप भी मिले थे. देखें- ये पूरा वीडियो.