उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश के बाद नदी, नाले उफान पर हैं. सड़कों पर पानी की धार बह रही है और जो उनसे गुजर रहा है वो बहा जा रहा है. लोग इस उफनते नाले के बीच लहरों से होकर अपना सफर तय कर रहे हैं. कार, ट्रक और बसों की तो छोड़िए बाइकसवार भी बेकाबू लहरों में जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे.