पश्चिम बंगाल के बांकुरा लोगों को जबतक कुछ समझ में आता तबतक यहां सैलाब आ गया. लोगों को घरों से निकलने तक का वक्त तक नहीं मिला और ये दोनों मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए. बताया जा रहा है कि बांकुरा में जुनबेडिया इलाके से सटकर एक नहर बहती है जो गंडेश्वरी नदी से मिलती है. गंडेश्वरी में बाढ़ के चलते ये हालात हुए हैं.