राजधानी के गोविंदपुरी इलाके में सरेआम गोलीबारी से पूरा इलाका गूंज उठा. दरअसल, ये फायरिंग गैंगवार का हिस्सा था जिससे लल्ला गैंग ने दूसरे गुट पर गोली चलाई थी. कैमरे में चार लड़के गोली चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाथों में ऑटोमैटिक हथियार से अंधाधुंध फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगी है, जिसमें 3 गंभीर रुप से घायल हैं. हालांकि, दूसरे गुट ने भी तुरंत ही हमलावरों पर जवाबी हमला किया और लाठी डंडा पत्थर लेकर भिड़ गए.